फरहान के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं करीना

फरहान के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं करीना

फरहान के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं करीना मुंबई : अभिनेत्री करीना कपूर फिल्म `बांबे समुराई` में फरहान अख्तर संग काम करने को लेकर उत्साहित हैं। उनका कहना है कि यह फिल्म अपने आप में निराली होगी। वह इसमें एक अप्रत्याशित भूमिका में नजर आएंगी।

यहां एक कार्यक्रम के दौरान 33 वर्षीया करीना ने कहा कि इस फिल्म के निर्देशक देव बेनेगल न्यूयॉर्क से हैं। उन्होंने कुछ अंतर्राष्ट्रीय फिल्में बनाई है, इसलिए यह बेहद दिलचस्प विचार है। उन्होंने कहा कि यह एक रोमांचक नहीं बल्कि बहुत निराली फिल्म है। एक ऐसी फिल्म जिसकी प्रशंसकों ने मुझसे उम्मीद भी नहीं की होगी। बेनेगल को `रोड, मूवी`, `स्प्लिट वाइड ओपन` और `इंग्लिश अगस्त` सरीखी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

करीना ने कहा कि `बांबे समुराई` अपनी तरह की पहली फिल्म होगी, जो कि अंतर्राष्ट्रीय और व्यावसायिक दोनों ही स्तर पर प्रदर्शित होगी। करीना फिलहाल रोहित शेट्टी की फिल्म `सिंघम 2` की शूटिंग कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 23, 2014, 11:15

comments powered by Disqus