सैफ के `महिला` वेश को देख लोटपोट हुई करीना कपूर

सैफ के `महिला` वेश को देख लोटपोट हुई करीना कपूर

सैफ के `महिला` वेश को देख लोटपोट हुई करीना कपूर मुंबई : अभिनेत्री करीना कपूर आगामी फिल्म `हमशक्ल्स` के एक दृश्य में अपने अभिनेता पति सैफ अली खान का `आकषर्क महिला रूप` देखकर लोटपोट हो गईं। फिल्म के निर्देशक साजिद खान हैं। एक सूत्र का कहना है कि सैफ जब अपनी पोशाक पहन और मेकअप करके अपनी वैन से बाहर निकले तो करीना अपनी हंसी नहीं रोक सकीं।

प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि हम जब इस दृश्य की शूटिंग करने वाले थे तो करीना कुछ दिन `हमशक्ल्स` के सेट पर रहीं। वह सैफ को एक महिला के रूप में देखने को लेकर काफी उत्साहित थीं और जब मियां सैफ अपनी वैन से महिला का रूप धर कर बाहर निकले तो करीना के पेट में हंसते-हंसते बल पड़ गए।

फिल्म में रितेश देशमुख, राम कपूर, बिपाशा बसु, तमन्ना भाटिया और ईशा गुप्ता भी हैं। वाशु भगनानी निर्मित और फॉक्स स्टार स्टूडियो की पेशकश `हमशक्ल्स` 20 जून को रिलीज होगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 12, 2014, 16:40

comments powered by Disqus