Last Updated: Wednesday, December 18, 2013, 23:28

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर निर्देशक देव बेनेगल और रोहित शेट्टी की फिल्म से जुड़ी हैं और इसके साथ ही वह अपने करियर के नए चरण की शुरुआत कर रही हैं। उनका कहना है कि वह फिल्म की अलग-अलग विधाओं के बीच संतुलन बिठाने की कोशिश कर रही हैं।
करीना ने कहा, `मैंने व्यावसायिक कलाकार होने के नाते काफी फिल्में की हैं। अब मैं पारंपरिक फिल्मों और गैर पारंपरिक फिल्मों के बीच संतुलन बिठाना चाहूंगी। मैं आनंद राय, सुधीर मिश्रा, दिबाकर बनर्जी और राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ काम करना चाहूंगी और मैं इसके लिए काम कर रही हूं।`
वह बेनेगल की `बांबे समुराई` में अभिनय करती दिखेंगे, जिसमें उनके साथ फरहान अख्तर होंगे, जबकि रोहित की फिल्म `सिंघम 2` में भी वह अभिनय करेंगी। निर्देशक सुधीर मिश्रा और आनंद राय की फिल्मों पर भी बातचीत चल रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 18, 2013, 23:28