करीना कपूर बन सकती हैं `गब्बर` की नायिका । Kareena Kapoor may become the heroine of Gabbar

करीना कपूर बन सकती हैं `गब्बर` की नायिका

करीना कपूर बन सकती हैं `गब्बर` की नायिकाचेन्नई : तमिल की सफलतम फिल्म `रामना` के हिंदी संस्करण `गब्बर` में अभिनेत्री करीना कपूर नजर आ सकती हैं। फिल्म के निर्माता अक्षय कुमार के साथ करीना को इसमें लेने के विषय में सोच रहे हैं। तेलुगू फिल्मकार क्रिश इसका निर्देशन करेंगे और संजयलीला भंसाली इसका निर्माण कर रहे हैं।

एक सूत्र ने बताया कि नायिका के लिए करीना का नाम सामने आया है। उनसे अब तक इसके लिए संपर्क नहीं किया गया है लेकिन फिल्म में उन्हें लेने की योजना है। वह फिल्म में अक्षय की पत्नी का किरदार निभा सकती हैं। फिल्म में एक और हीरोइन भी होगी।

क्रिश ने कहा कि हमने अब तक हीरोइन नहीं चुनी है। वर्तमान में हम निर्माण से पहले की प्रक्रिया में व्यस्त हैं। जब हम नायिका चुन लेंगे तो उसके नाम की घोषणा करेंगे। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। `रामना` का तेलुगू में `टैगोर` नाम से पुनर्निर्माण हुआ है, जिसमें चिरंजीवी मुख्य भूमिका में हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 9, 2013, 16:02

comments powered by Disqus