Last Updated: Wednesday, December 4, 2013, 13:52
ज़ी मीडिया ब्यूरो मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री और सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर की बेबाकी अब किसी से छिपी नहीं है। ऐसी खबर है कि जल्द ही करण जौहर के शो कॉफी विद करण में करीना नजर आने वाली हैं। कहा जा रहा है कि इस शो में करीना अकेली नहीं होंगी बल्कि उनके साथ उनके भाई रणबीर कपूर भी होंगे।
इस शो की बातचीत के दौरान करीना ने बिना झिझके कैटरीना को अपनी भाभी बुला डाला। कॉफी विद करण के रैपिड फायर राउंड में करीना से जब करण ने पूछा कि अगर वो किसी के साथ समलैंगिक रिश्ता बनाना चाहेंगी तो वो कौन होगी? इस सवाल के जवाब में करीना ने कहा कि वो ऐसा रिश्ता सिर्फ अपनी भाभी कैटरीना कैफ़ के साथ ही बना सकती हैं।
बातचीत के दौरान जब करण ने रणबीर से पूछा कि वो शादी कब कर रहे हैं तो करण की बात काटते हुए करीना बोलीं कि मैं तो रणबीर की शादी में लहंगा पहन चिकनी चमेली और शीला की जवानी पर नाचने के लिए तैयार हूं।
First Published: Tuesday, December 3, 2013, 22:37