Last Updated: Friday, October 25, 2013, 14:39

मुंबई: अक्षय कुमार अभिनीत ‘गब्बर’ फिल्म में अभिनेत्री करीना कपूर एक विशेष गीत के साथ नजर आएंगी। अटकलें थी कि संजय लीला भंसाली और शबीना खान की ‘गब्बर’ फिल्म में करीना कपूर अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका अदा करेंगी लेकिन शबीना ने इस खबर का खंडन कर दिया।
शबीना ने बताया कि वह इस फिल्म में केवल एक ‘स्पेशल सांग’ करेंगी। यह दो दिन का सांग होगा । हम लोग अभी इस नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं कि यह किस तरह का गीत होगा और इसकी शूटिंग कब की जाएगी। करीना के साथ एक बार फिर काम करने को लेकर हम लोग उत्साहित हैं।
यह दूसरी बार है जब अक्षय के साथ करीना विशेष सांग कर रही हैं। ‘गब्बर’ 2002 में आयी तमिल फिल्म ‘रमन्ना’ का रीमेक है। इस फिल्म का अधिकांश हिस्सा मुंबई के विभिन्न हिस्सों में शूट की जाएगी। उम्मीद है कि अगले साल जनवरी में इसकी शूटिंग शुरू होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 25, 2013, 14:39