Last Updated: Thursday, December 19, 2013, 18:34
ज़ी मीडिया ब्यूरो मुंबई : अभिनेत्री करीना कपूर कहती हैं कि चैट शो `कॉफी विद करन` में उन्होंने कैटरीना कैफ के बारे में जो टिप्पणी की थी, वह महज एक मजाक था। वह कहती हैं कि इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। करीना ने चैट शो में कैटरीना को अपनी भाभी बताया था।
करीना ने यह भी कहा था कि अपने चचेरे भाई रणबीर कपूर की शादी में वह कैटरीना के सफल गीतों पर नाचेंगी। इस दिनों रणबीर और कैटरीना के एक-दूसरे को डेट करने की अफवाहें गर्म हैं। इसी बीच करीना की इस टिप्पणी ने अफवाहों की आग में घी डालने का काम किया है। अब करीना ने इस बारे में स्पष्टीकरण दिया है।
यहां बुधवार को एक अवार्ड्स कार्यक्रम के रेड कार्पेट पर जब करीना से कैटरीना को भाभी बताने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कॉफी विद करन` मनोरंजक शो है और इसका मतलब यही होना चाहिए, हंसी-मजाक। कैटरीना के बारे में मेरी टिप्पणी को संजीदगी से नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं रणबीर की बड़ी बहन हूं और उसके नाते मैं उन्हें जो चाहे, कह सकती हूं।
First Published: Thursday, December 19, 2013, 18:34