Last Updated: Wednesday, January 1, 2014, 15:03
ज़ी मीडिया ब्यूरो मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर की जोड़ी (ऑन स्क्रीन जोड़ी) की चर्चा तो काफी समय से है और इन्हें बॉलीवुड का परफेक्ट जोड़ी भी कहा जाता है। बीते समय में इन दोनों कलाकारों को कई जगहों पर साथ साथ देखा गया।
हालांकि, स्पेन में बिताई गई छुट्टियों के बाद जो तस्वीरें और खबरें सामने आई थी, उससे शुरुआत में दोनों कलाकार काफी परेशान भी हुए थे और बाद में मीडिया को इसके लिए दोषी भी ठहराया था। इस घटना के बाद कैटरीना और रणबीर ने अपने रिश्ते को लेकर एक तरह से चुप्पी साध ली थी। उन्होंने यह निर्णय भी लिया था कि वे अपनी निजी जिंदगी के बारे में सार्वजनिक तौर पर कोई चर्चा नहीं करेंगे।
यदि ताजा चर्चाओं और अटकलों पर यकीन करें तो कैटरीना ने इस समय अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है और आगामी भविष्य में शादी के बारे में फिलहाल उनका कोई इरादा नहीं है। ऐसा माना जात है कि रणबीर ने उन्हें प्रस्ताव भी दिया है। इसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कैटरीना शादी के इस प्रस्ताव को लेकर फिलहाल ज्यादा इच्छुक नहीं है।
जिक्र योग्य है कि रणबीर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने 28 साल की उम्र में शादी करने का फैसला किया है, लेकिन अब वह इस उम्र के पार निकल चुके हैं। अब देखना यह होगा कि क्या साल 2014 में यह खूबसूरत जोड़ी विवाह बंधती है या नहीं।
First Published: Wednesday, January 1, 2014, 15:03