केटी पेरी बनी UNICEF की नई सदभावना दूत

केटी पेरी बनी UNICEF की नई सदभावना दूत

केटी पेरी बनी UNICEF की नई सदभावना दूतसंयुक्त राष्ट्र : पॉप गायिका केटी पेरी को यूनीसेफ का नया सदभावना दूत नियुक्त किया गया है और अब वह सुपरस्टार अमिताभ बच्चन तथा इंग्लैंड के फुटबालर डेविड बेकहम जैसी हस्तियों की सूची में शामिल हो गई हैं। यूनीसेफ के कार्यकारी निदेशक एंथनी लेक ने अपने मुख्यालय में कल यहां आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में कहा कि केटी पेरी बच्चों के मामले मंल पहले से ही चैंपियन हैं और हम यूनीसेफ की ओर से उनकी ‘दहाड़’ सुनने के लिए उत्सुक हैं।

यूनीसेफ की नई सदभावना दूत केटी इस सम्मान से काफी उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि युवाओं में हमारी मदद से अपनी जिंदगियां बदलने की शक्ति है। उन्होंने कहा कि मैं सदभावना दूत के तौर पर यूनीसेफ में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रही हूं और बच्चों तथा किशोरों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 4, 2013, 19:31

comments powered by Disqus