Last Updated: Wednesday, April 30, 2014, 10:53

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक पुरस्कार समारोह के दौरान हॉलीवुड अभिनेता केविन स्पेसी के साथ `लुंगी डांस` गाने पर नृत्य किया था। दीपिका कहती हैं कि केविन लुंगी में काफी आकर्षक लग रहे थे। पुरस्कार समारोह में मंगलवार को दीपिका को `इंटरटेनर ऑफ द इयर` का पुरस्कार मिला है। इस दौरान केविन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैंनें लुंगी में इतना आकर्षक व्यक्ति नहीं देखा।
साल 2013 में लगातार चार हिट फिल्में देने वाली दीपिका को पिछले हफ्ते टांपा बे, फ्लोरिडा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह में भी `इंटरटेनर ऑफ द इयर` के पुरस्कार से नवाजा गया।
आईफा में केविन ने दीपिका को न सिर्फ आईफा की ट्रॉफी दी, बल्कि लुंगी बांधकर `चेन्नई एक्सप्रेस` के गाने `लुंगी डांस` पर दीपिका के साथ नृत्य भी किया। पुरस्कार समारोह में सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान ने दीपिका को पुरस्कृत किया। दीपिका की आने वाली फिल्में `हैप्पी न्यू इयर` और `फाइंडिंग फैनी` हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 10:53