किम करदाशियां शादी से पहले कर रहीं डायटिंग

किम करदाशियां शादी से पहले कर रहीं डायटिंग

किम करदाशियां शादी से पहले कर रहीं डायटिंग लंदन : अगले महीने होने जा रही अपनी शादी के पहले किम करदाशियां अपना वजन घटाने के लिए संतुलित आहार ले रहीं हैं। गर्भावस्था के दौरान किम का वजन बढ़ गया था और उनकी बिटिया के जन्म के बाद भी वह पहले की तरह छरहरी नहीं हो पाईं। डेली मिरर के अनुसार, एक बेटी की मां किम (33) अपने आहार में मुख्य रूप से हरी सब्जियां और अधिक से अधिक पानी का इस्तेमाल कर रही हैं।

एक सूत्र के बताया, ‘किम का वजन हर हफ्ते घट रहा है। वह अपनी शादी की तस्वीरों में अधिक से अधिक खूबसूरत दिखना चाहती हैं।’ उसने बताया, ‘वैसे वह शराब नहीं पीतीं, लेकिन रात के भोजन में एक गिलास रेड वाइन और सुबह कॉफी पीना पसंद करती हैं। बहरहाल, डायटिंग की वजन से उन्हें यह सब पीने की अनुमति नहीं दी जा रही है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 20, 2014, 11:32

comments powered by Disqus