`कोचादियान` सबसे पेंचीदा फिल्मों में से एक: रहमान

`कोचादियान` सबसे पेंचीदा फिल्मों में से एक: रहमान

चेन्नई : डबल ऑस्कर पुस्कार विजेता संगीतकार एआर रहमान ने कहा कि रजनीकांत अभिनीत `कोचादियान` फिल्म की कहानी में संगीत महत्वपूर्ण होने की वजह से यह उनके करियर की सबसे पेंचीदा फिल्मों से एक है। रहमान ने मंगलवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा, फिल्‍म कोचादियान की पटकथा में संगीत की भूमिका और महत्व होने से यह फिल्म संगीत बनाने और उसे गूंथने की दृष्टि से सबसे पेंचीदा फिल्मों में से एक थी। इसका श्रेय मेरी पूरी टीम को जाता है।

उन्होंने लिखा कि हम जानबूझकर तड़कते-भड़कते पारंपरिक गीतों से दूर रहे। रहमान ने यह भी कहा कि वह जल्द से जल्द संगीत एलबम मुहैया करने के लिए भी पूरी कोशिश कर रहे हैं।

रजनीकांत की बेटी सौंदर्या अश्विन निर्देशित कोचादियान ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में दुनियाभर में 42 करोड़ रुपये कमा लिए। यह भारत की पहली फोटो-रियलिस्टिक मोशन 3डी एनीमेटिड फिल्म है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, आर सरथ कुमार, नासिर, आदि पिनीशेट्टी और शोभना मुख्य भूमिका में हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 27, 2014, 15:26

comments powered by Disqus