कॉफी विद करण में रणबीर ने लिया `एक्स-गर्लफ्रेंड` का नाम!

कॉफी विद करण में रणबीर ने लिया `एक्स-गर्लफ्रेंड` का नाम!

कॉफी विद करण में रणबीर ने लिया `एक्स-गर्लफ्रेंड` का नाम!ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: करण जौहर का शो कॉफी विथ करण सुर्खियों में है। इस शो के दूसरे एपिसोड में जब रणबीर और करीना आए तो करण ने रणबीर से उनके एक्स गर्लफ्रेंड यानी दीपिका पादुकोण के बारे में भी बुलवा ही लिया। करण बाल की खाल निकालना जानते हैं और वह शो के मेहमान से हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा उगलवा लेते हैं जो बातें सुर्खियां बन जाती है।

जब करण ने रणबीर से उनके एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा तो रणबीर ने कहा कि हमारा जॉब इस तरह का है कि हमें सबके साथ काम करना होता है। चाहे वह मेरी पहले की गर्लफ्रेंड ही क्यूं ना रही हो। उन्होंने बातचीत में दीपिका पादुकोण का जिक्र किया जिसके साथ उनकी ये जवानी है दीवानी फिल्म सुपर डुपर हिट रही थी। यह माना जाता है कि रणबीर ने यह फिल्म दीपिका के साथ तब की थी जब उन दोनों का ब्रेक-अप हो चुका था। इस फिल्म से पहले रणबीर ने दीपिका के साथ बचना ए हसीनो फिल्म में काम किया था।


First Published: Wednesday, December 11, 2013, 11:35

comments powered by Disqus