Last Updated: Wednesday, March 19, 2014, 14:33

नई दिल्ली : गौहर खान ने भले ही एक रियलिटी टीवी शो के दौरान अभिनेता कुशाल टंडन से अपने प्यार का इजहार किया हो लेकिन अभिनेत्री अब अपने रिश्ते को निजी बनाए रखना चाहती हैं। 30 वर्षीय अभिनेत्री आने वाले टीवी कार्यक्रम ‘खतरों के खिलाड़ी’ में एक बार फिर कुशाल टंडन के साथ दिखने वाली हैं। इससे पहले, वह दोनों कार्यक्रम ‘बिग बॉस’ में साथ थे।
गौहर ने कहा कि हमने एक रियलिटी टीवी शो के दौरान एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार किया था। ये हमारा निजी मामला है। हमें अपने प्यार को साबित करने के लिए अब किसी और रियलिटी शो की जरूरत नहीं है। एक ही कार्यक्रम में दोनों का होना केवल संयोग मात्र है। यह कोई हमारे रिश्ते को आगे बढ़ाने का माध्यम नहीं है। प्यार में होने का विचार ही मुझे प्यारा लगता है। यह जोड़ा कार्यक्रम ‘बिग बॉस’ के दौरान मिला था और उन्हीं दिनों दोनों के बीच प्यार पनपा था। इस कार्यक्रम की विजेता गौहर थीं। ‘रॉकेट सिंह , सेल्समैन ऑफ द ईयर’ की अभिनेत्री का कहना है कि वे कुशाल के साथ बेहद खुश हैं।
गौहर ने बताया कि अब तक मैं जितने लोगों से मिली हूं उनमें से कुशाल सबसे बेहतर इंसान हैं। जब भी मुझे जरूरत होती है तो वे मेरे साथ खड़े होते हैं और उस वक्त तक वो मेरा हौसला बढ़ाते रहते हैं जब तक मैं अपने लक्ष्य को पा नहीं लेती। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 19, 2014, 14:33