Last Updated: Friday, May 9, 2014, 18:47

लॉस एंजेलिस: पॉप स्टार लेडी गागा ने गायिका केटी पेरी का यह कहते हुए मजाक उड़ाया कि पेरी का नया प्रिज्मेटिक दौरा उनकी पिछली लाइव प्रस्तुति जैसा दिखता है। पेरी ने बुधवार को आयरलैंड का अपना प्रिज्मेटिक वर्ल्ड टूर शुरू किया।
वेबसाइट `कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम` के अनुसार, गागा ने 29 वर्षीया पेरी के नए शो की तस्वीरें देखीं और ट्विटर पर उन पर हमला बोल दिया। गागा ने लिखा, ऐसा लगता है कि हरे रंग के बाल और यंत्रीय घोड़े अब चलन में हैं।
`पोकर फेस` गीत की गायिका गागा पूर्व में विवादास्पद फोटोग्राफर टेरी रिचर्डसन के लिए दिए एक फोटोशूट में हरे बालों में देखी गई थीं। यही नहीं पिछले साल एक यांत्रिक घोड़े पर सवार हो अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड समारोह में एक अविस्मरणीय एंट्री भी मारी थी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 9, 2014, 18:47