Last Updated: Thursday, December 12, 2013, 20:34

चेन्नई : तमिल सुपरस्टार रजनीकांत गुरुवार को 63 साल के हो गए । बताया जाता है कि वह बेंगलूर में अपना जन्मदिन मना रहे हैं ।
अभिनेता के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह सुबह ही बेंगलूर के लिए रवाना हो गए। हर साल आम तौर पर वह अपने जन्मदिन पर चेन्नई से दूर रहते हैं । हालांकि, पिछले साल उन्होंने अपने प्रशंसकों से मुलाकात की थी । उनके प्रशसकों ने उनके जन्मदिन के मौके पर विशेष प्रार्थनाएं कीं । रजनीकांत के जीवन की कहानी बहुत रोचक है । अभिनेता बनने से पहले वह बेंगलूर में एक बस कंडक्टर थे । (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 12, 2013, 12:55