बिग बॉस में ‘Dhoom 3’ का प्रचार करेंगे आमिर खान!

बिग बॉस में ‘Dhoom 3’ का प्रचार करेंगे आमिर खान!

बिग बॉस में ‘Dhoom 3’ का प्रचार करेंगे आमिर खान!ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: सलमान के बेहतर दोस्तों में से एक बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का कहना है कि उन्हें रियलिटी शो बिग बॉस में जाकर अपनी फिल्म धूम-3 का प्रचार करना अच्छा लगेगा।

आमिर ने कहा कि मैंने हाल ही में सलमान को ये मैसेज किया कि मैं तुम्हारे लिए एक टोपी भेज रहा हूं । इसे प्लीज कभी कभी किसी इवेंट के दौरान पहना करो। इससे हमारी फिल्म (धूम-3) का प्रमोशन होगा। लेकिन मुझे नहीं मालूम था कि सलमान इसे बिग बॉस के शो के दौरान ही पहन लेगा। यह सलमान की उदारता को दिखाता है। यह उसकी फिल्म नहीं है लेकिन फिर भी उसने हमारे लिए ऐसा किया। गौर हो कि सलमान पिछले कुछ एपिसोड से धूम-3 की आमिर स्टाइल वाली काले रंग की टोपी पहने देखे गए है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह सलमान के फिल्म जय हो का प्रचार करेंगे, इसपर आमिर ने कहा कि हमने ऐसा सोचा नहीं है लेकिन मैं उसके लिए कुछ भी कर सकता हूं। आमिर ने कहा कि सलमान इतना बड़ा स्टार है कि उसे किसी की जरूरत नहीं है।

`धूम` के तीसरे सीक्वेल में आमिर खान खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे और उनके साथ कैटरीना कैफ होंगी। अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा अपने पिछले किरदारों में ही नजर आएंगे।

First Published: Wednesday, December 11, 2013, 10:11

comments powered by Disqus