Last Updated: Thursday, May 22, 2014, 19:25
चेन्नई : सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म कोचादियान की रिलीज में भले ही विलंब हुआ हो, लेकिन यह अग्रणी मल्टीप्लेक्स द्वारा शुक्रवार के 100 शो के लिए बनाई जा रही योजना की चमक कम नहीं कर पाया।
चेन्नई के अग्रणी मल्टीप्लेक्स में से एक मायाजाल कोचादियान की रिलीज के दिन सभी 16 स्क्रीन (पर्दो) पर फिल्म के 100 शो रखेगा। मायाजाल की मैनेजर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि जब रजनी की `एंथीरन` रिलीज हुई थीं तो हमने पहले पूरे सप्ताह के दौरान 90 शो रखे थे। चूंकि कोचादियान बहुत खास फिल्म होने जा रही है तो हमने शो की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी है। हम शुरुआती प्रतिक्रिया के आधार पर शो की संख्या घटाएंगे या बढ़ाएंगे।
एसपीआई सिनेमा सरीखे अन्य मल्टीप्लेक्स पहले ही रिलीज वाले दिन के लिए अग्रिम तौर पर करीब 30,000 टिकटों की ब्रिकी कर चुके हैं। सीपीआई सिनेमा के प्रतिनिधि ने बताया कि शुरुआती सप्ताहांत के लिए टिकट बिक गए हैं। रिलीज वाले दिन फिल्म के रिकॉर्ड बनाने की संभावना है। रजनीकांत की बेटी सौंदर्या आर अश्विन की ओर से निर्देशित कोचादियान भारत की पहली फोटो-रियलिस्टिक3डी एनीमेटिड फिल्म है। यह राज्य में 477 स्क्रीनों पर रिलीज होनी है।
फिल्म में दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, आर. सरथ कुमार, आदि पिनीशेट्टी, नासिर और शोभना भी हैं। यह 10 देशों में करीब 6,000 स्क्रीन पर दिखाई जाएगी। वहीं, रजनीकांत के प्रशंसक हर संभव तरीके से फिल्म की रिलीज का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं रजनीकांत फैन एसोसिएशन के सदस्य रंजीत सोलोमन कहते हैं कि जश्न शुक्रवार तड़के 3 बजे से शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि कोचादियान के के पहले शो के लिए हम तड़के तीन बजे से जश्न मनाना शुरू करेंगे। पहला शो तड़के 4 बजे होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 22, 2014, 19:25