मेगन फॉक्स के घर गूंजी किलकारी, बेटे को दिया जन्म

मेगन फॉक्स के घर गूंजी किलकारी, बेटे को दिया जन्म

मेगन फॉक्स के घर गूंजी किलकारी, बेटे को दिया जन्मलॉस एंजेलिस : अभिनेत्री मेगन फॉक्स और उनके पति ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन के आंगन में दोबारा किलकारियां गूंजी हैं। दंपति ने गुरुवार को अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया। वेबसाइट `कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम` की रपट के मुताबिक, यह जोड़ी वर्ष 2010 में परिणय सूत्र में बंधी। दोनों ने अभी अपने नवजात के नाम और जन्म संबंधी अन्य बातों का खुलासा नहीं किया है।

मेगन (27) और पति ग्रीन (40) के दो साल का बेटा नूह भी है।

ब्रायन को पूर्व जीवनसाथी वेनेसा मार्सिल से 11 साल का बेटा कैसीयस भी है। कहा गया कि ब्रायन को जब दोबारा लड़के का पिता बनने के बारे में पता चला तो वह काफी खुश थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 15, 2014, 21:21

comments powered by Disqus