...जब मल्लिका शेरावत ने दूहा गाय का दूध । Mallika Sherawat milked cow and drive tractor

...जब मल्लिका शेरावत ने दूहा गाय का दूध

...जब मल्लिका शेरावत ने दूहा गाय का दूध हिसार : अभिनेत्री मल्लिका शेरावत अपने डेटिंग रियलिटी टीवी शो ‘बैचलरेट इंडिया-मेरे ख्यालों की मल्लिका’ की शूटिंग के सिलसिले में एक गांव गई और वहां उन्होंने गाय का दूध दूहा तथा ट्रैक्टर चलाया। सुरक्षा कारणों से अपने गृहस्थान मोठ नहीं जा पाईं मल्लिका ने मोठ के समीप धानी कुंदनपुरा गांव में शो के लिए शूटिंग की।

धानी गांव में, 36 वर्षीय अभनेत्री ने गाय का दूध दूहा, ट्रैक्टर चलाया और अपने स्वयंवर शो के तीन प्रतिस्पर्धियों से भी गाय का दूध दूहने को कहा। ‘मर्डर’ फिल्म की स्टार ने बाद में चारा भी काटा।

मल्लिका ने हरियाणा में झूठी शान के नाम पर होने वाली हत्या (ऑनर किलिंग) के बारे में कहा कि ऑनर किलिंग शर्मनाक और बहुत ही दुखद है। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए काम करना चाहती हूं कि बालिका भ्रूण हत्या खत्म हो। कल मोठ गांव में मल्लिका के पहुंचने पर बहुत भीड़ जमा हो गयी थी तथा उस दौरान उनके पिता की जेब कट गई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 9, 2013, 19:15

comments powered by Disqus