जब अपने गांव में 4 हजार लोगों के बीच घिरीं मल्लिका...

जब अपने गांव में 4 हजार लोगों के बीच घिरीं मल्लिका...

जब अपने गांव में 4 हजार लोगों के बीच घिरीं मल्लिका... चंडीगढ़ : अभिनेत्री मल्लिका शहरावत उस वक्त सैकड़ों लोगों की भीड़ से घिर गईं जब वह एक टेलीविजन कार्यक्रम की शूटिंग के लिए हरियाणा स्थित अपने पुश्तैनी गांव पहुंची थीं।

मल्लिका का वास्तविक नाम रीमा लाम्बा है। वह ‘द बैचलरेट इंडिया-मेरे खयालों की मल्लिका’ की शूटिंग के लिए हरियाणा के हिसार जिले में स्थित अपने पुश्तैनी गांव मोठ पहुंची थीं। गांव में 3,000 से 4,000 की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। भीड़ को देखते हुए मल्लिका अपनी कार से बाहर नहीं निकलीं और जल्द ही वहां से चली गईं।

हिसार के पुलिस अधीक्षक सतीश बालन ने बताया कि शूटिंग के बारे में पुलिस को पहले से सूचित नहीं किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 8, 2013, 21:30

comments powered by Disqus