मोदी बिना दाढ़ी-मूछ में ज्यादा अच्छे दिखेंगे: चित्रांगदा

मोदी बिना दाढ़ी-मूछ में ज्यादा अच्छे दिखेंगे: चित्रांगदा

मोदी बिना दाढ़ी-मूछ में ज्यादा अच्छे दिखेंगे: चित्रांगदा  बेंगलुरु : बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को लगता है कि प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अगर अपनी दाड़ी मूछ मुंडवा लें, तो ज्यादा आकर्षक दिखेंगे।

शहर में जिलेट की ओर से आयोजित ‘अनशेवन इस अनबेद्ड’ अभियान से इतर इस अभिनेत्री ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे लगता है कि मोदी अपनी दाढ़ी मूछे मुंडा सकते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रधामंत्री मनमोहन सिंह और मोदी जैसे दाढ़ी वाले पुरष आकर्षक नहीं होते, तो उन्होंने कहा कि देखिए, अगर आप सिख हैं तो दाढ़ी रखने के पीछे धार्मिक कारण हैं। बेशक, वह अच्छा है और आप दाढ़ी में भी आकर्षक दिख सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 17, 2013, 21:17

comments powered by Disqus