मूवी रिव्यू : महिलाओं के गृहस्‍थ प्रेम की कहानी है व्हाट द फिश

मूवी रिव्यू : महिलाओं के गृहस्‍थ प्रेम की कहानी है व्हाट द फिश

मूवी रिव्यू : महिलाओं के गृहस्‍थ प्रेम की कहानी है व्हाट द फिशफिल्‍म व्हाट द फिश को देखकर आपको अपने बचपन का घर जरूर याद आएगा। चूंकि इस फिल्‍म की कहानी इस तरह पिरोई गई है कि आपको अपने बालपन के घर की याद जरूर आएगी।

इस फिल्‍म में डिंपल कपाड़िया मुख्य किरदार में हैं और उन्होंने इस फिल्म से साबित कर दिया है कि वह एकल अभिनेत्री के रूप में भी बेहतरीन अभिनेत्री हैं। वैसे आपको यह बता दें कि डिंपल काफी दिनों के बाद किसी फिल्‍म में मुख्‍य किरदार में हैं और उन्‍होंने अपनी भूमिका को भरसक बेहतर तरीके से निभाने की कोशिश की है।

व्हाट द फिश एक ऐसी महिला और उसके गृह प्रेम की कहानी है जो काफी सफाई पसंद महिला है। उसे घर में गंदगी किसी सूरत में नहीं चाहिए। यदि उसे कुछ दिनों के लिए बाहर जाना होता है तो वह अपना घर अपनी बहन की बेटी के भरोसे छोड़ कर जाती है। कहानी में होता यह है कि भांजी वह घर किसी और दे देती है। जिसके चलते बार बार वह घर किसी न किसी के हाथों में जाता है और घर की हालत खराब हो जाती है।

डिंपल जब लौट कर घर आती हैं तो उन्हें घर में स्थिति पहली जैसी नहीं लगती। वे अंधविश्वास के साये में फंस जाती है और फिर जिस घर के लिए वह हाय तौबा मचाती हैं। अंत में वह घर उनके पास रह पाता है या नहीं। फिल्म की कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती है।

डिंपल कपाड़िया एक गुस्सैल महिला के रोल में हैं, जिनके लिए फिल्म में कुछ खास करने को नहीं है। बस, घर में वापस आते वक्त टैक्सी ड्राइवर को डांट-फटकार और घर में आने के बाद उनके लिए सिर्फ एक ही काम है फोन पर हुज्जत करना और फिर कहानी को फ्लैशबैक में ले जाना, कि 25 दिन पहले इस घर में क्या हुआ था, या 20 दिन पहले इस घर में क्या हुआ था। इसी तरह वह बीच-बीच में चार से पांच फोन पर बातें करती नजर आती हैं। शायद यही वजह है कि डिम्पल ने फिल्म के प्रोमोशन के समय ही साफ कह दिया था कि इस फिल्म में उन्होंने पैसों के लिए काम किया है।


इस फिल्म की खूबी यह है कि सारे किरदारों ने रचनात्‍मक भूमिका निभाई है। सारे किरदारों ने अपनी भूमिका काफी अच्छे से निभायी है। डिंपल इस फिल्म की जान यानी मुख्‍य किरदार है और सब कुछ उनके इर्द गिर्द घेरे में रहती है। डिंपल का यह अंदाज अब तक दर्शकों ने नहीं देखा है। गुरमीत सिंह ने डिंपल को केंद्र में रख कर यह कहानी गढ़ी है। निश्चित तौर पर उन्होंने डिंपल की पहले की फिल्में देखी है। फिल्म तुम मिलो तो सही और कॉकटेल में डिंपल में जिस तरह की भूमिका निभाई है, यह भूमिका उससे कहीं अलग है। अभिनेत्री डिंपल के लिए इस फिल्म को देखा जा सकता है।

इस फिल्‍म के मुख्‍य कलाकार हैं डिंपल कपाड़िया, मनु ऋषि चड्डा, मनजोत सिंह और आनंद तिवारी। और इस फिल्‍म का निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है।

First Published: Friday, December 13, 2013, 18:25

comments powered by Disqus