Last Updated: Friday, May 10, 2013, 14:30
जोम्बीज और कॉमेडी के मिश्रण से तैयार फिल्म गो गोवा गॉन का कान्सेप्ट अभी भारतीय सिनेमा के लिए नया है। बॉलीवुड में भूत, प्रेतात्मा और असमान्य घटनाओं पर बनी फिल्मों की अब तक भरमार रही है। पर्दे से कुछ दिन गायब रहने के बाद अब सुपरनैचुरल और हॉरर जोनर से वापसी की है।