Last Updated: Thursday, March 13, 2014, 19:43

मुंबई : अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि उनके अभिनेता-निर्माता पिता अनिल कपूर उन पर अंकुश रखने में विश्वास नहीं करते और उनके संबंधों को बहुत ज्यादा महत्व भी नहीं देते।
सोनम ने यहां एक साक्षात्कार में कहा कि वह बहुत ही निश्चिंत रहते हैं। वह विश्वास करते हैं कि मैं जो भी करूं, उसमें मैं खुश रहूं और उसका आनंद लूं। उन्हें मालूम है कि मेरा करियर मेरे लिए कितना महत्वपूर्ण है और वह चाहते हैं कि मैं सफल होऊं तथा बेहतर अभिनेत्री बनूं एवं अच्छी फिल्में करूं। वह मेरे संबंधों को बहुत ज्यादा महत्व नहीं देते।
अपनी आगामी फिल्म ‘बेवकूफियां’ में सोनम पहली बार ऋषि कपूर के साथ हैं। ऋषि कपूर बहुत ही स्नेही पिता का किरदार कर रहे हैं। सोनम इस फिल्म में पहली बार बिकनी में नजर आएंगी। फिल्म में आयुष्मान खुराना उनके ब्वायफ्रेंड की भूमिका में हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 13, 2014, 19:43