अब अमिताभ ने कंगना की प्रशंसा में पढ़े कसीदे

अब अमिताभ ने कंगना की प्रशंसा में पढ़े कसीदे

अब अमिताभ ने कंगना की प्रशंसा में पढ़े कसीदे मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कंगना राणावत को काफी प्रतिभाशाली बताया है और उनकी हाल में रिलीज फिल्म ‘क्वीन’ को लेकर प्रशंसा की है।

विकास बहल निर्देशित कॉमेडी फिल्म को देखकर 71 वर्षीय अभिनेता काफी प्रभावित हैं। इसमें राजकुमार राव एवं लिसा हेडन ने भी अभिनय किया है।

बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, ‘दो त्वरित घटनाएं.. एक बेटी की शादी और कंगना राणावत के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं..उनकी बुद्धि एवं आचरण की प्रशंसा।’ उन्होंने लिखा है, ‘कोई नहीं जानता कि इसे कैसे बताएं लेकिन ऐसा है.. और एक प्रतिभा जो तेजी से उभरी है..।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, March 24, 2014, 17:24

comments powered by Disqus