Last Updated: Sunday, May 25, 2014, 00:42
फिल्म `क्वीन` के सह-निर्माता और सह-संपादक अनुराग कश्यप यह कहने में बिल्कुल नहीं हिचकते कि वह `क्वीन` जैसी मनोरंजक फिल्म नहीं बना सकते थे। अनुराग ने कहा कि हर फिल्मकार के लिए लिए जरूरी होता है कि वह जो फिल्म बनाने जा रहा है, उस पर उसे दृढ़ विश्वास हो।