पद्म पुरस्कार: लता ने कहा, समिति के पत्र पर ही नाम दिया

पद्म पुरस्कार: लता ने कहा, समिति के पत्र पर ही नाम दिया

पद्म पुरस्कार: लता ने कहा, समिति के पत्र पर ही नाम दिया मुंबई : मशहूर गायिका लता मंगेशकर इन खबरों को लेकर निराश हैं कि इस साल के पद्म पुरस्कारों के लिए अपने परिजनों और मित्रों के नाम की सिफारिश करने वालों में वह भी शामिल हैं। लता ने कहा है कि वह नामों की सिफारिश नहीं करती बल्कि समिति सुझाव मांगती है।

एक आरटीआई अर्जी के जवाब के अनुसार इस साल के पद्म पुरस्कारों के लिए सिफारिशों की सूची में कुछ लोगों ने कई उम्मीदवारों के नामों का सुझाव दिया वहीं कुछ ने इस सम्मान के लिए रिश्तेदारों और दोस्तों के नाम सुझाये।

बताया गया कि 84 वर्षीय लता ने इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए दो नामों की सिफारिश की। इनमें उनकी बहन उषा मंगेशकर और पाश्र्व गायक सुरेश वाडकर के नाम शामिल थे।

लता ने ट्वीट किया है, ‘‘रविवार को मैंने अखबारों में पढ़ा कि मैंने इस साल के पद्म पुरस्कार के लिए कुछ नामों की सिफारिश की, लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगी कि हर साल मेरे पास पुरस्कार के लिए नाम सुझाने के लिहाज से समिति का पत्र आता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस साल मैंने अपनी बहन उषा और मित्र सुरेशजी के नाम लिये क्योंकि वे बहुत काबिल लोग हैं। उषा ने असमी, मराठी, गुजराती समेत लगभग सभी भारतीय भाषाओं में गाया है और सुरेशजी पिछले 40 साल से गा रहे हैं।’’
भारत-रत्न से सम्मानित लता ने यह भी कहा कि अगले साल से वह पद्म पुरस्कार के लिए किसी के नाम की सिफारिश नहीं करेंगी।

उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने इन बहुमुखी प्रतिभाओं के नाम सुझाकर कुछ गलत नहीं किया है। लेकिन अब से, मैं कोई सिफारिश नहीं करंगी।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 12, 2013, 00:16

comments powered by Disqus