Last Updated: Wednesday, February 5, 2014, 19:04

मुंबई : हिन्दी सिनेमा की अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को डर लगता है कि कहीं उन्हें रूपहले पर्दे पर देखते हुए दर्शक बोर ना हो जाएं। अभिनय की दुनिया में आने से पहले परिणीति यशराज फिल्म में जनसंपर्क अधिकारी थीं।
पहली बार वह अनुष्का शर्मा, रनवीर सिंह स्टारर ‘लेडिज वर्सेज रिकी बहल’ में छोटी भूमिका में नजर आयीं और लोगों ने उन्हें पसंद किया। फिर वह अजरुन कपूर के साथ ‘इशकजादे’ और सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘शुद्ध देशी रोमांस’ में मुख्य भूमिकाओं में नजर आईं। परिणीति की नयी फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ जल्दी ही रिलीज होने वाली है।
‘इशकजादे’ में परिणीति को उनके अभिनय के लिए ‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार-स्पेशल मेंशन’ दिया गया। तीन वर्ष के फिल्म करियर में दर्शकों और आलोचकों दोनों से मिले अच्छे रिव्यू से अभिनेत्री बहुत खुश हैं। परिणीति ने बताया कि शुक्र है कि किसी फिल्म में मुझे नजरअंदाज नहीं किया गया। आशा करती हूं कि ऐसा कभी ना हो। आशा करती हूं कि मुझे कभी प्रशंसा और मुझे पसंद करने वालों से दूर ना होना पड़े। आशा है कि लोग कभी मुझसे बोर नहीं होंगे । मुझे इसका डर हमेशा रहता है।
पच्चीस वर्षीय अभिनेत्री परिणीति ने कहा कि मैं अभिनय करूंगी और प्रतिबद्धता के साथ अपना सर्वोत्तम काम करूंगी। मुझसे जो भी बन पड़ेगा मैं करूंगी, लेकिन फिर भी लोग मुझसे बोर हो जाते हैं तो मैं उनकी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकती। इसलिए यह डर भी रहता है। अपनी अभिनय क्षमता और बबली लड़की की छवि के कारण अकसर परिणीति की तुलना रानी मुखर्जी और काजोल से की जाती है। अभिनेत्री इसे अपने लिए प्रशंसा की बात मानती हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 5, 2014, 19:04