Last Updated: Sunday, November 17, 2013, 09:16

मुंबई : टेलीविजन अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी आज रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सातवें संस्करण से बाहर होने वाली 11वीं प्रतिभागी बन गई। पिछले दो महीनों से बिग बॉस के घर में रह रही प्रत्यूषा ने कहा कि वह अभी से अपने साथी प्रतिभागियों को याद कर रही हैं जिनके साथ उन्होंने अपने जीवन के यादगार लम्हे बिताए।
22 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, मुझे अचानक उस घर की याद आ रही है क्योंकि मुझे उन सब की आदत सी हो गई है। जैसा कि मैंने अपनी मां को बताया, घर से बाहर आकर अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह बाहर आने का सही समय था। मुझे नहीं पता कि मैं छह बार नोमिनेट क्यों हुई क्योंकि लोग मेरे सामने बहुत अच्छे थे। इस बार प्रत्यूषा के अलावा घर से बाहर जाने के लिए तनीषा मुखर्जी, गौहर खान, एजाज खान और काम्या पंजाबी को भी नोमिनेट किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 17, 2013, 08:54