Last Updated: Friday, May 30, 2014, 14:39

नई दिल्ली: हिंदी फिल्म जगत में अभिनव प्रचार के की कतार में `हॉलीड : अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी` की टीम ने अनोखे पोस्टकार्ड आधारित संदेशों के जरिए ऑनलाइन सोशल नेटवर्किं ग मीडिया पर फिल्म का प्रचार किया है। ए.आर. मुरुगादास के निर्देशन में बनी फिल्म के अपीलीय दृश्य के साथ पोस्टकार्डो की श्रृंखला फिल्म के प्रचार डिजाइनर राहुल नंदा ने तैयार की है।
फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किं ग साइटों पर लोगों को फिल्म से जोड़ने के लिए ऐसा किया गया। इन साइटों पर मदर्स डे और होली जैसे मौकों पर पोस्टकार्ड भेजे गए। फिल्म के आधिकारिक पेज पर 11 मई को मदर्स डे पर पोस्ट कार्ड भेजा गया जिसमें लिखा था, कैप्टन विराट बख्श मदर्स डे पर `नेवर ऑफ ड्यूटी` माताओं का सम्मान करता है।
होली के मौके पर टीम ने रंगबिरंगा पोस्टकार्ड भेजा था जिसमें लिखा था, कैप्टन विराट बख्शी होली डे की शुभकामनाएं देता है। फिल्म में कैप्टन विराट बख्शी की भूमिका अक्षय कुमार ने निभाई है। इसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा भी हैं। फिल्म के निर्माता विपुल शाह हैं। रिलायंस इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म 6 जून को प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 30, 2014, 14:39