`आर...राजकुमार` ने ओपनिंग वीकेंड में कमाए 45.8 करोड़

`आर...राजकुमार` ने ओपनिंग वीकेंड में कमाए 45.8 करोड़

`आर...राजकुमार` ने ओपनिंग वीकेंड में कमाए 45.8 करोड़ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: अधिकांश आलोचकों से नकारात्मक समीक्षा के बावजूद `आर...राजकुमार` कथित तौर पर भारत में करीब 40 रुपए करोड़ रुपए की कमाई की है। इरोज इंटरनेशनल के अनुसार `आर...राजकुमार` ने वैश्विक स्तर पर ओपनिंग सप्ताहांत में 45.77 करोड़ की कमाई के साथ शानदार प्रदर्शन किया है।

यह फिल्म इस साल ओपनिंग सप्ताहांत में ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 में फिल्मों में शामिल हो गई हैं। इस ओपनिंग सप्ताहांत में यह फिल्म भारत में 39.77 करोड़ रुपए की कमाई की और विदेशों में 6 करोड़ की कमाई की। यह भारत में 2900 सिनेमा घरों में प्रदर्शित की गई, जबकि विदेशों में 300 सिनेमा घरों में। सोमवार को भारत में 5.65 करोड़ कमाई के साथ रैंकिंग के हिसाब से स्थिर बनी रहीं। यह फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर के लिए सबसे बड़ी ओपनर साबित हई।

फिल्म के ओपनिंग के दौरान इरोज इंटरनेशनल के सीनियर वाइस प्रसिडेंट नंदू आहूजा ने कहा, बेहतरीन गाने और एक्शन के चलते `आर...राजकुमार` बेहतरीन कॉमर्शियल फिल्म साबित हुई। इस फिल्म ने अच्छी कमाई की है।

First Published: Thursday, December 12, 2013, 00:09

comments powered by Disqus