Last Updated: Thursday, December 12, 2013, 00:09
अधिकांश आलोचकों से नकारात्मक समीक्षा के बावजूद `आर...राजकुमार` कथित तौर पर भारत में करीब 40 रुपए करोड़ रुपए की कमाई की है। इरोज इंटरनेशनल के अनुसार `आर...राजकुमार` ने वैश्विक स्तर पर ओपनिंग सप्ताहांत में 45.77 करोड़ की कमाई के साथ शानदार प्रदर्शन किया है।