`रागिनी MMS 2` ने खौफ के स्तर को बढ़ाया: सनी लियोन

`रागिनी MMS 2` ने खौफ के स्तर को बढ़ाया: सनी लियोन

`रागिनी MMS 2` ने खौफ के स्तर को बढ़ाया: सनी लियोनमुंबई : अभिनेत्री सनी लियोन `रागिनी एमएमएस 2` के अंतिम रूप से खुश हैं। उनका मानना है कि फिल्म निर्माता एकता कपूर ने इस एक फिल्म से भारतीय फिल्मों में दिखाए जाने वाले खौफ के स्तर को और बढ़ा दिया है। 33 वर्षीया अभिनेत्री ने यहां टेलीविजन शो `फियर फाइल्स` के सेट पर कहा कि डर से भरपूर फिल्मों का बाजार ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन बालाजी प्रोडेक्शन हाउस ने जो फिल्म बनाई है वह वास्तव में बहुत डरावनी है। मैंने फिल्म का चरमबिंदु अगले दिन देखा और यह मुझे पसंद आया।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि बॉलीवुड में इससे पूर्व कुछ ऐसा फिल्माया गया है। लेकिन मेरे ख्याल से बालाजी और एकता ने डर और खौफ के स्तर को बढ़ा दिया है। सनी यहां जी टेलीविजन के शो के लिए एक विशेष कड़ी की शूटिंग करने के लिए आई थीं। `रागिनी एमएमएस 2` वर्ष 2011 में आई फिल्म `रागिनी एमएमएस` का सीक्वेल है। फिल्म 21 मार्च को प्रदर्शित होनी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 6, 2014, 19:46

comments powered by Disqus