टि्वटर पर रजनीकांत का धमाल, एक लाख से अधिक फॉलोवर्स जुड़े

टि्वटर पर रजनीकांत का धमाल, एक लाख से अधिक फॉलोवर्स जुड़े

टि्वटर पर रजनीकांत का धमाल, एक लाख से अधिक फॉलोवर्स जुड़े ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : दक्षिण फिल्‍मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म `कोचडयान` की रिलीज से पहले टि्वटर की दुनिया में कदम रख दिया। उनके टि्वटर पर आते ही इस सोशल साइट पर हलचल मच गई। सोमवार रात तक उनके फॉलोवर्स की संख्या एक लाख 40 हजार तक पहुंच गई। हालांकि वह अभी किसी को फॉलो नहीं कर रहे हैं। रजनीकांत का पहला ट्वीट पोस्‍ट कर दिया गया है और इसके साथ ही उनके फॉलोअर्स की संख्‍या डेढ़ लाख के करीब पहुंचने पर है।

बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी, अनुपम खेर, सोनू निगम, तमिल फिल्म निर्देशक वेंकट प्रभू, राजनेता एमके अलागिरी ने रजनीकांत का टि्वटर पर स्वागत किया। मोदी ने अपने ट्वीट के साथ रजनीकांत के साथ हाल की अपनी फोटो भी साझा की। टि्वटर इंडिया के निदेशक ने भी रजनीकांत के डिजिटल दुनिया में प्रवेश का स्वागत किया।

उनके तमाम प्रशंसकों ने ट्वीट कर कहा कि आखिरकार टि्वटर ने रजनीकांत को सलाम किया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार पंकज पचौरी ने ट्वीट किया कि अभी दिल्ली में जो तेज आंधी आई, उससे पता चला कि टि्वटर ने रजनीकांत को ज्वाइन कर लिया है। रजनीकांत डिजिटल दुनिया के जरिये अपने प्रशंसकों से जुड़ने वाली नई हस्ती हैं। महानायक अमिताभ बच्चन, किंग खान शाहरुख पहले से ही टि्वटर पर मौजूद हैं। रजनीकांत की पत्नी लता, पुत्री सौंदर्या, ऐश्वर्या व दामाद धनुष भी टि्वटर पर हैं। टि्वटर पर डाले अपने पहले वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि टि्वटर के जरिये मैं अपने प्रशंसकों से जुड़कर काफी खुश हूं।

हालांकि `सुपरस्टार रजनी` नाम से तैयार ट्विटर प्रोफाइल पर उनकी बहुत छोटी तस्वीर लगी है। तस्वीर के पीछे अभिनेता की फिल्मों व उनकी जिंदगी की कई तस्वीरों का कोलाज बना हुआ है। पद्मभूषण से सम्मानित रजनीकांत ने कहा कि इस मंच पर वे अपने प्रशंसकों से बातचीत करने को लेकर खासे उत्साहित हैं। पहले सप्ताह में रजनीकांत को फॉलो करने वाले प्रशंसकों को अभिनेता की तरफ से वेलकम तस्वीर दी जाएगी।

First Published: Tuesday, May 6, 2014, 09:17

comments powered by Disqus