Last Updated: Sunday, April 13, 2014, 14:23

चेन्नई : सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत तमिल फिल्म `कोचादइयां` पांच अन्य भाषाओं के साथ-साथ भोजपुरी में भी प्रदर्शित होगी।
रजनीकांत के प्रबंधक ने बताया,फिल्म को भोजपुरी में `यू` प्रमाणपत्र मिला है। यह भी नौ मई को साथ में प्रदर्शित होगी।
भारत की इस पहली फोटो रियलिस्टिक 3डी ऐनिमेशन फिल्म में दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, आर.सरत कुमार, आदि पिनिसेट्टी, शोभना और रुक्मिनी भी नजर आएंगे। फिल्म नौ मई को सिनेमाघरों में उतरेगी।
फिल्म मीडिया वन ग्लोबल इंटरटेनमेंट और इरोस इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, April 13, 2014, 14:23