पापा ने मेरी वजह से नहीं की कोचादियां : सौंदर्या

पापा ने मेरी वजह से नहीं की कोचादियां : सौंदर्या

मुंबई : रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘कोचादियां’ से निर्देशन की शुरुआत करने वाली फिल्मकार सौंदर्या का कहना है कि उनके पिता रजनीकांत इस फिल्म में काम करने के लिए इसकी कहानी की वजह से राजी हुए, इसलिए नहीं कि वह उनकी बेटी हैं।

सौंदर्या ने कहा, ‘‘जब उन्हें कहानी पसंद आ गई और वे इस बात पर सहमत हो गए कि इसके लिए एक खास किस्म की तकनीक की जरूरत है, तभी उन्होंने इसके लिए हां कहा। जिस तरह के मारधाड़ वाले दृश्य आप ‘कोचादियां’ में देखेंगे, उनके जैसा प्रभाव लाइव एक्शन या विजुएल इफेक्ट्स के जरिए पैदा नहीं किया जा सकता।’’

‘‘इस तकनीक के बारे में सहमत होने के बाद ही वे इस फिल्म को करने के लिए राजी हुए, इसलिए नहीं कि मैं उनकी बेटी हूं। मेरे उनकी बेटी होने से कोई खास फर्क नहीं पड़ता। मैं इस प्रोजेक्ट को संभालने के लिए आश्वस्त थी और मेरे पिता ने कहा, ठीक है करो।’’ निर्देशिका ने कहा कि वे अपनी पहली ही फिल्म में रजनीकांत के साथ काम करना अपना सौभाग्य मानती हैं। सौंदर्या ने कहा कि इस फिल्म पर काम करने की सहमति देने में उन्होंने एक स्नेहमयी पिता वाला नहीं बल्कि पेशेवर रुख अपनाया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह परफॉर्मेंस कैप्चर फोटो रियलिस्टिक फिल्म है। भारत में यह अपनी तरह का पहला प्रयास है लेकिन हॉलीवुड में यह काफी चलन में है। सामान्य तौर पर इस तरह की फिल्मों को बनने में पांच से छह साल लगते हैं लेकिन हम बहुत महत्वाकांक्षी थी और भगवान भी हम पर मेहरबान रहे। इसलिए यह दो साल से भी कम समय में पूरी हो गई।’’ इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन चेन्नई में हुआ और शूटिंग के बाद का काम लंदन और चीन में हुआ।

इस फिल्म की नायिका दीपिका पादुकोण हैं। फिल्म निर्माताओं ने इसके प्रदर्शन की तारीख की घोषणा अभी तक नहीं की है लेकिन इसके इन गर्मियों में आने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 5, 2014, 14:59

comments powered by Disqus