रामगोपाल वर्मा को धमकी के बाद मिली पुलिस सुरक्षा-Ram Gopal Verma gets threat, security beefed up

रामगोपाल वर्मा को धमकी के बाद मिली पुलिस सुरक्षा

रामगोपाल वर्मा को धमकी के बाद मिली पुलिस सुरक्षामुंबई: बालीवुड फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा को धमकी मिलने के बाद उनके कार्यालय और घर पर पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है। हालांकि पुलिस वर्मा को धमकी मिलने की घटना पर मौन साधे हुए है।

वर्मा ने ट्वीट किया कि फोन पर बातचीत के आधार पर, मुंबई पुलिस ने विभिन्न कारणों से मुझे सुरक्षा दी है। मैं धमकी के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दे सकता। कुछ महत्वपूर्ण कारणों से, मैं इस बात पर टिप्पणी नहीं कर सकता कि यह धमकी सत्या दो की सामग्री से सबंधित है या नहीं। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 25, 2013, 08:53

comments powered by Disqus