Last Updated: Monday, December 24, 2012, 17:15
दिसंबर तिमाही में अग्रिम कर संग्रह 10.44 प्रतिशत बढ़कर 78,226 करोड़ रुपये रहा। वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि दिसंबर माह में (20 दिसंबर तक) अग्रिम कर संग्रह 78,226 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी दौरान 70,826 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ था।