Last Updated: Saturday, November 16, 2013, 13:12

नई दिल्ली : देश में शुक्रवार को रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला: राम-लीला’ के शीषर्क और इसकी सामग्री को राजधानी दिल्ली, इंदौर, राजकोट, और जालंधर में विरोध का सामना करना पड़ा। दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म के खिलाफ राजधानी में एक थिएटर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे एक एनजीओ के कुछ कार्यकर्ता इसका शीषर्क बदले जाने की मांग कर रहे थे।
इस फिल्म के शीषर्क को लेकर हुए विवाद के चलते पहले इसे रामलीला से बदलकर ‘राम-लीला’ और फिर ‘गोलियों की रासलीला: राम लीला’ किया गया, लेकिन इसके बावजूद इसे लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इंदौर में बजरंग दल कार्यकर्ता ने फिल्म की विवादास्पद विषयवस्तु की वजह से सिनेमा हॉल मालिकों को इस फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने दिया।
बजरंग दल के इंदौर विभाग के संयोजक सचिन बघेल ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहर के पांच से ज्यादा सिनेमाघरों में ‘रामलीला’ का प्रदर्शन रुकवा दिया। उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म का शीषर्क रामलीला है। लेकिन इसमें जमकर अश्लीलता परोसी गयी है। इस फिल्म में भगवान हनुमान को नाचते दिखाया गया है। इस फिल्म की विषयवस्तु से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।’ इस बीच, पुलिस सूत्रों ने बताया कि ‘राम-लीला’ के खिलाफ बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन के वक्त कुछ सिनेमाघरों में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 16, 2013, 08:46