Last Updated: Thursday, April 17, 2014, 18:47

मुंबई : अभिनेता रणबीर कपूर इस बात से खुश हैं कि उनकी आगामी फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ के साथ कोई और फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित ‘बॉम्बे वेलवेट’ इस क्रिसमस पर आमिर खान की ‘पीके’ के साथ रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब बॉम्बे वेलवेट 28 नवंबर और ‘पीके’ 19 दिसंबर को रिलीज होगी।
रणबीर ने बुधवारा रात यहां कहा कि मुझे लगता है कि फिल्म रिलीज करने के लिए यह सही तारीख है क्योंकि हमें अधिक थियेटर मिलेंगे। हम नहीं चाहते कि हमारी फिल्म के साथ कोई और फिल्म भी रिलीज हो क्योंकि इससे फिल्म के व्यवसाय पर असर पड़ता है। यह बेहतरीन फिल्म है और हमें उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।
उन्होंने कहा कि अनुराग ने बहुत प्यार और कड़ी मेहनत से यह फिल्म बनाई है। यह नौ वर्ष से अनुराग का सपना रही है। इस फिल्म में रणबीर के साथ अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका निभा रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 18:47