बिग बॉस के घर में 28 दिन रहने के बाद बेघर हुईं रतन राजपूत

बिग बॉस के घर में 28 दिन रहने के बाद बेघर हुईं रतन राजपूत

बिग बॉस के घर में 28 दिन रहने के बाद बेघर हुईं रतन राजपूतनई दिल्ली : बिग बॉस के घर में 28 दिन रहने के बाद टीवी स्टार रतन राजपूत बेघर हो गईं। वह बेघर होने वाली चौथी सेलिब्रेटी हैं। टीवी पर आए दो कार्यक्रमों ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ और ‘रतन का स्वयंवर’ से मशहूर हुईं राजपूत को इस शो में हिस्सा लेने का मलाल है क्योंकि वह इसमें फिट नहीं हो पायीं । रतन राजपूत ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ में ललिया की भूमिका से सुर्खियों में आई थीं।

शो से बाहर होने से बाद उन्होंने बताया, मैंने अपनी ताकत का गलत अंदाजा लगाया। पीछे मुड़कर देखती हूं तो लगता है कि मैंने अपने जीवन के 28 दिन गंवा दिए। इस शो में भाग लेने का निर्णय गलत था। यह मुझे रास नहीं आया, हालांकि शो में कुछ गलत नहीं है। बिग बॉस में बाकी लोग योजना के साथ आए हैं। वहां हर चीज कैमरे के लिए है और आप सभी को मित्र मानते हैं। मुझे वहां बहुत अकेलापन महसूस हुआ। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 13, 2013, 11:33

comments powered by Disqus