पति सैफ अली खान की करीना ने की जी भरकर तारीफ

पति सैफ अली खान की करीना ने की जी भरकर तारीफ

पति सैफ अली खान की करीना ने की जी भरकर तारीफमुंबई : अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि उनके पति सैफ अली खान अपनी हर फिल्म में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरते हैं।

करीना ने अपने पति की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘मैंने ‘बुलेट राजा’ देखी और फिल्म मुझे बहुत पसंद आयी। मैं अपने परिवार को लेकर हमेशा पक्षपाती रहूंगी। मुझे लगता है कि फिल्म में सैफ शानदार लगे, मुझे फिल्म में उनका अभिनय बहुत अच्छा पसंद आया। वह बहुत ही अच्छे अभिनेता हैं, वह एक शानदार अभिनेता हैं। अपनी हर फिल्म में वह अपने शानदार अभिनय की चमक बिखेरते हैं। चाहें फिल्म चले या ना चले वह फिल्म में बेहतरीन होते हैं।’

करीना ने कहा, ‘उन्हें सहज रूप में हुनर और व्यक्तित्व मिला है। मुझे लगता है कि लोग पर्दे पर उनके व्यक्तित्व को बहुत पसंद करते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 29, 2013, 23:55

comments powered by Disqus