मियां सैफ अली खान के साथ रोमांस करते नजर आएंगी करीना

मियां सैफ अली खान के साथ रोमांस करते नजर आएंगी करीना

मियां सैफ अली खान के साथ रोमांस करते नजर आएंगी करीना ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान के साथ उनकी पत्नी और जानी मानी अभिनेत्री करीना कपूर एक बार फिर से रूपहले पर्दे पर रोमांस करती नजर आएगी। गौर हो कि सैफ अली खान अपने होम प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले एक फिल्म `हैपी एंडिंग` बना रहे हैं, जिसमें करीना कपूर भी काम करने जा रही है।

सैफ की इस फिल्म का निर्देशन राज निधिमरू और कृष्णा डीके की जोड़ी कर रहे है। राज डीके की जोड़ी इसके पूर्व सैफ को `गो गोआ गॉन` में निर्देशित कर चुके है।

सैफ अली खान ने कहा कि मैं और करीना `हैपी एनडिंग` में काम करने वाले है। इस फिल्म में करीना कुछ ऐसा दृश्य करेगी जो उन्होंने कभी नहीं किया है। मैं इस फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर बेहद उत्साहित हूं। इस फिल्म के बारे मे जितना भी कहा जाये कम है। उल्लेखनीय है कि `हैपी एंडिंग` में बर्फी गर्ल इलियाना डिक्रूज भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आयेंगी वहीं प्रीति जिंटा और गोविंदा इस फिल्म में कैमियों कर रहे है। सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी `कुर्बान`, `एजेंट विनोद` और `टशन` जैसी फिल्मों में एक साथ नजर आ चुकी हैं।

First Published: Thursday, November 28, 2013, 19:09

comments powered by Disqus