Last Updated: Friday, January 10, 2014, 15:05
ज़ी मीडिया ब्यूरो मुंबई : उत्तर प्रदेश के सैफई महोत्सव में गुरुवार को अभिनेता सलमान खान और माधुरी दीक्षित की ओर से कार्यक्रम पेश किए जाने पर आलोचनओं की झड़ी लगने के बाद अभिनेता शाहरूख खान बचाव में उतरे हैं। वहीं, तमाम तरह की आलोचनाओं से घिरे बॉलीवुड स्टार सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने उत्तर प्रदेश सरकार के सैफई गांव में आयोजित सांस्कृतिक समारोह में भाग लेने को न्यायोचित ठहराते हुए कहा कि वह चैरिटी के लिए था।
शाहरूख ने सलमान का समर्थन करते हुए कहा कि मैं खबरों को देख और पढ़ रहा हूं और मीडिया के दृष्टिकोण को समझ रहा हूं। पर हम सभी कलाकार है और यह हमारा काम है। मेरा मानना है कि हर किसी मामले में बॉलीवुड और कलाकारों पर छिंटाकशी करना अनुचित है।
गौर हो कि सैफई में कार्यक्रम को लेकर सलमान और माधुरी पहले ही सफाई दे चुके हैं। सलमान ने कहा कि जब भी मैं किसी जगह कार्यक्रम पेश या प्रमोशन के लिए जाता हूं तो मैं इसे हेल्थकेयर और शिक्षा के क्षेत्र में उस इलाके में रहने वाले लोगों की मदद करने के मौके के तौर पर देखता हूं। वहीं, माधुरी ने ट्वीट कर कहा था कि कलाकार और सैलिब्रिटी के तौर पर हम अपनी क्षमता का इस्तेमाल दूसरों की मदद करने में इस्तेमाल करने में विश्वास रखते हैं।
ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पैतृक गांव सैफई में इस बेहद खर्चीले और आलीशान आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और बॉलीवुड सितारे आलोचनाओं के घेरे में हैं। लोगों ने मुजफ्फरनगर में दंगा पीड़ितों को तमाम तरह की दुष्वारियों के बीच राज्य में इस तरह के आयोजन पर सवाल उठाया है।
सलमान को इस समारोह में भाग लेने पर अपने प्रशंसकों की भारी नाराजगी का सामना करना पड़ा और बहुत से लोगों ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर यहां तक लिख डाला कि वह सलमान की आने वाले फिल्म ‘जय हो’ का बहिष्कार करेंगे। इस पर सलमान खान ने अपनी धर्मार्थ संस्था बींइग ह्यूमन की तरफ से राज्य के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल के लिए 25 लाख रुपये दान देने का ऐलान कर दिया। इस महोत्सव में बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकार कार्यक्रम पेश करने आए थे।
First Published: Friday, January 10, 2014, 15:05