अब जॉन अब्राहम के साथ आइटम डांस करेंगी संभावना सेठ

अब जॉन अब्राहम के साथ आइटम डांस करेंगी संभावना सेठ

अब जॉन अब्राहम के साथ आइटम डांस करेंगी संभावना सेठज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई: भोजपुरी फिल्मों में धमाल मचाने वाली हीरोईन संभावना सेठ अब हिन्दी फिल्मों के हीरो में साथ आइटम डांस करेंगी। खबर है कि संभावना अब जॉन अब्राहम के साथ आइटम नंबर करेंगी। संभावना वेलकम बैक में आइटम डांस करने जा रही हैं। इसके बारे में संभावना ने कहा, यह आइटम नंबर मेरे करियर को एक नई उंचाई देगा। संभावना ने कहा कि गाने के बोल इस प्रकार हैं..मैं बबली हुई तू बंटी हुआ..। इस गाने को मैं अपना डांस नंबर कह सकती हूं।

उल्लेखनीय है कि वेलकम बैक अनीस बज्मी निर्देशित वर्ष 2007 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म वेलकम की सीक्वल है। वेलकम में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, नाना पाटेकर, अनिल कपूर, फिरोज खान और परेश रावल की मुख्य भूमिकाएं थी। वेलकम 2 में अक्षय कुमार की भूमिका जॉन अब्राहम निभा रहे हैं, जबकि कैटरीना कैफ की भूमिका अब श्रुति हसन निभाने जा रही हैं।

First Published: Tuesday, October 15, 2013, 09:38

comments powered by Disqus