Last Updated: Thursday, November 21, 2013, 19:46

मुंबई : अभिनेत्री सना सईद ने अक्षय कुमार की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘फगली’ में अपना अपना ‘आइटम सांग’ किया है। सना ने वर्ष 1998 की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरूख खान की बेटी की भूमिका निभाई थी। उन्होंने करन जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट आफ द इयर’ में भी भूमिका निभाई थी।
कालेज में पढते हुए सना ने ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ और ‘लो हो गयी पूजा इस घर की’ जैसे टीवी शो भी किये। वह अंतिम बार डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में नजर आई थीं। इस गीत में सना के साथ चर्चित मुक्केबाज विजेंद्र सिंह भी नजर आएंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 21, 2013, 19:46