Last Updated: Tuesday, March 18, 2014, 11:41
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर को फिल्म अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अपनी बहन करिश्मा के जैसी लगती है। वह जब तमन्ना को देखतीं हैं तो उन्हें अपनी बहन करिश्मा याद आ जाती है। गौर हो कि तमन्ना करीना के पति सैफ अली खान के साथ फिल्म `हमशक्ल` में दिखाई देंगी।
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग मॉरीशस में चल रही है। करीना अपने पति सैफ अली खान से मिलने मॉरीशस गई थीं जहां उनकी तमन्ना मुलाकात तमन्ना से हुई। तमन्ना से मिलने पर करीना ने उनसे कहा कि तुमने तो मुझे मेरी बहन लोलो की याद दिला दी। तुम बिल्कुल लोलो (करिश्मा कपूर) की तरह लग रही हो।
तमन्ना भाटिया ने पिछले वर्ष प्रदर्शित `हिम्मतवाला` में अजय देवगन के अपोजिट काम किया था। तमन्ना भाटिया इन दिनों सैफ अली खान के साथ `हमशकल्स` में काम कर रही हैं। बताया जाता है कि करीना कपूर ने तमन्ना भाटिया को कहा कि उनके नैन नक्श उनकी बहन करिश्मा की तरह हैं। इस दौरान करीना ने तमन्ना के साथ काफी समय बिताया। उल्लेखनीय है कि साजिद खान के निर्देशन में बनी फिल्म `हमशकल्स` में सैफ अली खान, रितेश देशमुख, राम कपूर ट्रिपल रोल कर रहे हैं। यह फिल्म 20 जून को रिलीज होगी।
First Published: Tuesday, March 18, 2014, 11:41