Last Updated: Saturday, February 22, 2014, 19:50
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकारों आमिर खान और शाहरुख खान को लेकर अक्सर बात की जाती है कि दोनों कलाकार एक-दूसरे के साथ काम नहीं करना चाहते। लेकिन आमिर खान ने इस बात को सिरे से नकार दिया है। आमिर ने कहा है कि शाहरुख के साथ उनका कोई मनमुटाव नहीं है। एक साक्षात्कार में आमिर ने अपने दिल की यह बात कही है।
एक समाचार पत्र से बातचीत में आमिर ने कहा कि शाहरुख खान और वह दोस्त हैं। आमिर ने बॉलीवड के लोगों से भी एकजुटता बनाए रखने की अपील की।
आमिर ने कहा, `शाहरुख खान भी मित्र हैं, हमने बॉलीवुड उद्योग के मसलों पर एक साथ अपनी राय रखी। केवल कलाकारों को ही नहीं बल्कि फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों, संगीतकारों, तकनीशियनों और वितरकों को इस इंडस्ट्री के विकास के लिए आगे आना चाहिए। सबको मिलकर काम करना चाहिए ताकि व्यवस्था अच्छी बन सके।`
ज्ञात हो कि पिछले कुछ समय में शाहरुख और सलमान खान के बीच दूरियां कम हुई हैं। जबकि सलमान और आमिर ने हाल के दिनों में एक-दूसरी की फिल्मों का प्रचार किया।
कुछ महीने पहले शाहरुख और आमिर एक समारोह के लिए दिल्ली में थे और दिल्ली आने के लिए दोनों ने एक ही फ्लाइट पकड़ी।
बॉलीवुड के दोनों दिग्गज कलाकार अपनी पुरानी कड़वी यादें यदि भुला देते हैं तो आने वाले समय में लोगों को बेहतरीन फिल्में देखने को मिल सकती है।
First Published: Saturday, February 22, 2014, 19:50