अब गैंगस्‍टर फिल्म के साथ `ढिश्कियाऊं` करेंगी शिल्पा शेट्टी । Shilpa Shetty is quite excited about gangster film dhishkiyaon

अब गैंगस्‍टर फिल्म के साथ `ढिश्कियाऊं` करेंगी शिल्पा शेट्टी

अब गैंगस्‍टर फिल्म के साथ `ढिश्कियाऊं` करेंगी शिल्पा शेट्टीमुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी मुंबई अंडरवर्ल्ड पर आधारित अपनी आने वाली फिल्म ‘ढिश्कियाऊं’ को लेकर खासी उत्साहित हैं। शिल्पा इस फिल्म की निर्माता है, जिसमें सनी देओल, हरमन बावेजा और आयशा खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री आयशा की यह पहली फिल्म होगी।

शिल्पा ने एक साक्षात्कार में कहा कि यह पूरी तरह मशाला फिल्म है। यह अंडरवर्ल्ड पर आधारित एक मजेदार फिल्म है, आप कल्पना करें कि शिल्पा शेट्टी मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर फिल्म बना रही है, यह अजीब लगता है ना। लेकिन मुझे इसकी कहानी बेहद अच्छी लगी। यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो गैंग्सटर बनना चाहता है।

यह इस एक व्यक्ति के संघर्ष की कहानी है। यह एक भावनात्मक फिल्म है। इसमें बेहतरीन गाने हैं। यह फिल्म अगले वर्ष दस जनवरी को सिनेमा घरों में दस्तक देने की तैयारी में हैं और खबर है कि सनी लियोन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘रागनी एमएमएस 2’ भी इसी दिन रिलीज होने वाली है। इस पर शिल्पा कहती हैं कि हम रिलीज की तारीख नहीं बदल रहे हैं। अगर कोई एक्शन फिल्म (इसके साथ) रिलीज होती, तो मुझे चिंता होती, लेकिन हमारी एक एक्शन फिल्म है और ‘रागिनी एमएमएस 2’ एक भूतहा, यहां हर फिल्म के लिए जगह है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 28, 2013, 13:57

comments powered by Disqus